ITI प्रवेश फॉर्म रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

आई.टी.आई. ऑनलाइन काउंसलिंग - 2017 पंजीयन एवं चॉइस फीलिंग की अंतिम तिथि में किया संशोधन कर समय सीमा बढ़ाकर 10 जून 2017 कर दी गई है,
आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून 2017
इच्‍छूक उम्‍मीदवार शीघ्र आवेदन करें
योग्‍यता 10वीं पास विज्ञान एवं गणित विषय के साथ
Start Date: 11/05/2017
End Date: 10/06/2017 ( संशोधित तिथि )


 संस्थावार रिक्त सीटो की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Website: - https://iti.mponline.gov.in/…/iticounselling/frmvacancy.aspx
समयचक्र की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Website: - https://iti.mponline.gov.in/…/iti…/admin/schedulemaster.aspx
प्रवेश विवरणिका (Rule Book) के लिए यहाँ क्लिक करें
Website: - https://iti.mponline.gov.in/…/ITICounselli…/pdf/RuleBook.pdf
व्यव्सायवार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के लिए यहाँ क्लिक करें
Website: - https://iti.mponline.gov.in/…/itico…/Admin/trade_master.aspx
व्यव्सायवार रिक्त सीटो की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Website: - https://iti.mponline.gov.in/…/services/itico…/frmCLCVac.aspx
पिछले साल के न्यूनतम कट-ऑफ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Website: - https://iti.mponline.gov.in/…/iticounsell…/frmNewCLCVac.aspx
रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Website: - https://iti.mponline.gov.in/…/…/iticounselling/frmentry.aspx
संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Website: - https://iti.mponline.gov.in/…/iticoun…/frmRESETPASSWORD.aspx
रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Website: - https://iti.mponline.gov.in/…/iticounsell…/edit/frmedit.aspx
इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक क्लिक करे
Website: - https://iti.mponline.gov.in/…/rechoice/frmresetpassword.aspx
भुगतान न किए गए रजिस्ट्रेशन का भुगतान करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Website: - https://iti.mponline.gov.in/…/iticoun…/frmnewpaidstatus.aspx
रसीद (द्वितीय प्रति) करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Website: - https://iti.mponline.gov.in/…/iticounse…/RecieptReprint.aspx
आवेदन संख्या खोजने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Website: - https://iti.mponline.gov.in/…/services/itico…/frmSearch.aspx
पासवर्ड पुन प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Website: - https://iti.mponline.gov.in/…/itic…/frmnewpasswordreset.aspx
महत्वपूर्ण निर्देश
1. शासकीय एवं प्रायवेट आई.टी.आई. में प्रवेश के इच्छुक सभी पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित समयावधि में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
2. प्रायवेट आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए प्रथक से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन नही किया जावेगा ।
3. पूर्व वर्षों में यह देखा गया है कि आवेदक प्रायवेट आई.टी.आई. में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन नही करते हैं जिस कारण से वे प्रवेश की प्रक्रिया से वंचित रह जाते हैं।
4. इसलिए आवेदकों को समझाईश दी जाती है कि प्रायवेट आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन अभी से करा ले।
5. जो आवेदक IMC की च्वाइस फिलिंग कर रहे हैं उन्हे यह समझाईश दी जाती है कि वह सामान्य की च्वाइस फिलिंग भी प्रथक से अवश्य करावें।
6. ऐसे छात्र जिन्होने ने आईटीआई में प्रवेश ले लिया है एवं अपने आवंटित व्यवसाय को उच्च प्राथमिकता वाले व्यवसाय में बदलना चाहते हैं। इसके लिये वे अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकते हैं। इस स्थिति में उच्च प्राथमिकता वाले व्यवसाय आवंटित होने पर पूर्व आवंटित व्यवसाय स्वयं निरस्त हो जायेगा किन्तु उच्च प्राथामिकता वाले व्यवसाय आवंटित नहीं होने की स्थिति में पूर्व प्रवेशित व्यवसाय यथावत रहेगा।
7. ऐसे छात्र जिन्हे पूर्व में व्यवसाय आवंटित हो गया था किन्तु उन्होने आईटीआई मे प्रवेश नहीं लिया है वे भी अपग्रेडेशन का विकल्प चुन कर उच्च प्राथमिकता वाले व्यवसाय में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में पूर्व आवंटित व्यवसाय में आवंटन स्वयं निरस्त हो जायेगा किन्तु उच्च प्राथमिकता वाले व्यवसाय आवंटित नहीं होने की स्थिति में पूर्व आवंटित व्यवसाय यथावत रहेगा। ऐसे आवेदक जिन्हे प्रथम अथवा द्वितीय चरण में व्यवसाय आवंटित हो गया था किन्तु उनके द्वारा प्रवेश नहीं लिया गया न ही अपग्रेडेशन के लिये भरा गया एसे आवदको का पर्वू मे आवंटित व्यवसाय स्वयं निरस्त हो जायेगा। यदि नई च्वाईस फिलिंग भी नहीं की तो आवेदक प्रवेश प्रक्रिया से पूर्णतः बाहर हो जायेगा।
8. नई च्वाईस फिलिंग करने पर पूर्व आवंटित व्यवसाय एवं प्रवेश निरस्त हो जायेगा एवं आवेदक की नई च्वाईस फिलिंग प्रभावी रहेगी।

No comments: