जे ई ई (मेन)-2017 के सभी आकाांक्षी एवां पांजीकृत उम्मीिवारोां के सांज्ञान में लाया जाता है शक उनके डाटा (शववरण) में सांिोधन की सुशवधा वैबसाइट www.jeemain.nic.in पर शिनाांक 25/01/2017 से 03/02/2017 तक उपलब्ध रहेगी । इस परीक्षा के सभी पांजीकृत उम्मीिवारोां को सलाह िी जाती है शक वे वैबसाइट िेखें तथा अपने शववरणोां की जाांच कर लें । उनको आगे अपने पांजीकरण (आवेिन) फामम में उपलब्ध शववरणोां में, यशि कोई गलत/अपूणम/त्रुशटपूणम शववरण भरा हो तो उसे सुधार करने की सलाह िी जाती है । कम्प्युटर आधाररत (ऑनलाइन) परीक्षा से पेन पेपर (ऑफलाइन) आधाररत परीक्षा में पररवतमन नहीां शकया जा सकता है । उम्मीिवारोां को, यशि कोई सुधार करना हो तो, अांततः 03/02/2017 तक सुधार करने की सलाह िी जाती है । उसके बाि शकसी भी पररस्थथशत में शववरणोां में सुधार, चाहे कुछ भी हो, जे ई ई यूशनट द्वारा स्वीकार नहीां शकया जायेगा । उम्मीिवारोां को अशतररक्त िुल्क (यशि लागू हो) का भुगतान आवेिन फामम में ऑनलाईन सुधार करने के िौरान उत् पन् न ई-चालान के माध् यम से शसांशडकेट/केनरा/आईसीआईसीआई/एचडीएफसी बैंक अथवा क्रेशडटकाडम/डेशबट काडम/ई–वालेट (एस॰ बी॰ आई॰ बडी/ पे टी एम) द्वारा शिनाांक 25/01/2017 से 04/02/2017 तक करना चाशहए। चूांशक उम्मीिवारोां को शकसी परेिानी से बचाने हेतु, यह सुशवधा एक बार िी गयी है, अतः उम्मीिवारोां को बहुत सावधानीपूवमक सुधार करने की सूचना िी जाती है क्ोांशक इसके आगे उम्मीिवारोां को सुधार के शलए कोई अवसर, चाहे कुछ भी कारण हो, नहीां शिया जाएगा ।