डी.एल.एड.पाठ्यक्रम सत्र 2018-19
Online Form /click Here
First Round | |||||
1. शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में तथा अशासकीय महाविद्यालयों में डी.एल.एड. 2018-19 में प्रवेश प्रक्रिया हेतु समय-सारणी डाउनलोड करें **new| | |||||
2. अभ्यर्थी द्वारा अंतिम रूप से भरे हुए आवेदन पत्र एवं अपलोड किये हुए दस्तावेजो संबंधी चैक लिस्ट का प्रिंटआउट एमपीऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त किया जावेगा | अभ्यर्थी द्वारा चैकलिस्ट का सत्यापन उस शाला के प्राचार्य से करवाना होगा जहाँ से अभ्यर्थी ने कक्षा 12 की परीक्षा उतीर्ण की है | स्वाध्यायी परीक्षार्थियों द्वारा शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य से यह सत्यापन करवाना होगा | इस सत्यापन में अभ्यर्थी के कक्षा 12 के प्राप्तांकों, परीक्षा निकाय एवं जाती की पुष्टि की जाएगी | महाविद्यालय में प्रवेश के समय संबंधित विध्यालय के प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षरित चैकलिस्ट के आधार पर अभ्यर्थी को प्रवेश देते हुए सीट लॉक की जावेगी | | |||||
3. चेक लिस्ट से तात्पर्य : रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवेदक द्वारा की गई प्रविष्टियों का आवेदक के पास उपलब्ध प्रमाण पत्रों से मिलान कर सत्यापित करना | | |||||
4. राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा डी. एल. एड. 2018-19 सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए नियमपुस्तिका डाउनलोड करें| | |||||
5. राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा डी. एल. एड. 2018-19 अशासकीय संस्थानों में प्रवेश के लिए नियमपुस्तिका डाउनलोड करें| |
No comments:
Post a Comment